बैठक में विद्यालय के विकास समेत अन्य बिदुओं पर चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड नैनीडांडा के अन्तर्गत जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर की विद्यालय प्रबंध समिति की त्रमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शैक्षिक गतिविधियोें एवं विद्यालय के विकास सहित विभिन्न बिदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व प्रबंधक कमलेश कंडारी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट की मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
शनिवार को जसवंत सिंह गुसाईं की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाय तथा राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों में संसाधनों को जुटाने के लिए अनुदान देना चाहिए। ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इस मौके पर प्रबंधक दीनदयाल सिंह कंडारी ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने का मन बनाया है एवं पीटीए शिक्षकों को गेस्ट टीचर की भांति मानदेय देने का निर्णय सरकार का सराहनीय कदम है। प्रधानाचार्य धनपाल सिंह रावत ने बैठक में उपस्थित अभिभावकों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की। कहा कि सभी के सहयोग से विद्यालय का विकास संभव है। इस अवसर पर सुरेंद्र कंडारी, रवींद्र सिंह, मनोज सिंह, भारत सिंह नेगी, बुद्धि सिंह रावत, महावीर सिंह गुसाईं, विक्रम सिंह रावत, प्रियव्रत सिंह कंडारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।