डीडीहाट ने हिमालयन क्रिकेट क्लब ने पिथौरागढ़ को 76 रनों से दी शिकस्त
पिथौरागढ़। क्रिकेट लगी सीनियर ओपन पुरुष वर्ग का आज का मैच जेएमएस डीडीहाट ने हिमालयन क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़ को 76 रनों से पराजित किया। क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखण्ड(सीएयू) से संबद्घ पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन जिला क्रिकेट लीग करा रही है। आयु वर्ग 25 पुरुष ओपन वर्ग क्रिकेट की जिला क्रिकेट लीग में जेएमएस डीडीहाट क्रिकेट क्लब व हिमालयन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टस जेएमएस डीडीहाट ने जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों मे सभी विकेट खोकर मात्र 124 रन बनाये। जेएमएस डीडीहाट की ओर से अक्षित ने 25, विनय कापड़ी ने 24, प्रशान्त भट्ट ने 22 रनों का योगदान दिया। हिमालयन क्रिकेट क्लब से धर्मेन्द्र रावत ने 4, प्रशान्त भैसोड़ा ने 3 विकेट लिए। जबाब में हिमालयन क्रिकेट क्लब सभी विकेट खोकर मात्र 48 रन ही बना सकी। हिमालयन की ओर से बब चंद ने 14 रनों की पारी खेली।जेएमएस डीडीहाट की ओर से भरत ने 3, प्रवेश ने 3 विनय कापड़ी ने 2अर्पित ने 1 विकेट लिया। जेएमएस डीडीहाटने 76 रनों से जीत दर्ज की। इससे पूर्व जिला क्रिकेट लीग के मैच के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। अम्पायर दिनेश एवं गौरव जोशी एवं स्कोरिंग मनोज कुमार व विवेक भटट ने की। इस दौरान गवर्नर कउंसलिंग मेंबर क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड उमेश चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, बैडमिंटन साई कोच दीपांकर वर्मा,मैनेजर अपरेशन दिनेश चन्द्र जोशी, कोअर्डिनेटर राजेन्द्र सिंह गुररो, कोच नीरज सौंन, प्रकाश सिंह द्गिारी।