लालू यादव पर उमड़ी दीदी की ममता सीबीआई छापे पर उठाया बड़ा सवाल
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगालल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालू परिवार के साथ हमदर्दी दिखाते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा सरकार देश का संघीय ढांचा ढहाने में लगी है। वह केंद्र की एजेंसियों का इस्तेमाल करके राज्यों में दखल देती है।
बनर्जी ने कहा, केंद्रीय एजेंसियों को स्वायत्तता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी का शासन अडोल्फ हिटलर और जोसेफ स्टालिन या मुसोलिनी से भी बुरा है। वह लालू परिवार के ठिकाने पर सीबीआई छापे को लेकर ये बातें कह रही थीं। सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और उनके रिश्तेदारों के 16 ठीकानों पर छापेमारी की थी।
इस छापेमारी के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं। आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा इन दिनों सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच करीबी बढ़ रही है। इसीलिए भाजपा ने सीबीआई का सहारा लिया है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी लालू के रेल मंत्री रहते जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में की गई थी।
ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने पर कहा कि चुनाव से पहले सरकार ऐसा करती है। अगर उज्ज्वला गैस सिलिंडर पर 200 रुपये की टूट भी दी जाती है तो 800 रुपये में भी कोई गरीब परिवार सिलेंडर कैसे खरीद पाएगा। उन्होनें रेट कट को इलेक्शन स्टंट बताया है।