बागेश्वर। टीचर एजुकेटर फोरम के आह्वान पर शिक्षक-प्रशिक्षक संवर्ग की नियमावली अभी तक प्रख्यापित नहीं हो सकी है। जिसके विरोध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। शीघ्र एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चयेतावनी दी। शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अकादमिक अभिकर्मियों ने सभा की। प्रदेश अध्यक्ष ड़ प्रेम सिंह मावड़ी ने कहा कि राज्य में वर्तमान तक शिक्षक-प्रशिक्षक संवर्ग की नियमावली नहीं बन सकी है। भारत सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है। जबकि 2013 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के पृथक कैडर का शासनादेश हो चुका है। राज्य सरकार एनसीटीई के मानकों को मानने के लिए बाध्य है। यदि नियमावली शीघ्र प्रख्यापित नहीं की गई तो टीचर एजुकेटर फोरम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेगा। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक-प्रशिक्षक संवर्ग की नियमावली नहीं बनने से डायटों में प्रशिक्षकों की कमी हो रही है। जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति और समग्र शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करना असंभव होगा। इस दौरान डा़ शैलेंद्र सिंह धपोला, डा़क कुंदन सिंह रावत, डाा़ राजीव जोशी, रवि कुमार जोशी, संदीप कुमार जोशी, ड़ मनोज पांडे, ड़ मनोज कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।