पुरोला-मोरी सड़क खोखली होने से बढ़ी मुस्किलें
उत्तरकाशी। पुरोला मोरी मुख्य स्टेट हाईवे के खोखले हो जाने से आवागमन में वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अचानक रात्रि को अनजान चालक धोखा खाकर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है। पुरोला के धकाड़ा,करड़ा,खलाड़ी सहित मोरी व हिमाचल जाने को मुख्य सड़क स्टेट हाईवे बाजार के समीप अगस्त में आई भारी आपदा से क्षतिग्रस्त हुई थी छह माह बीतने के बाद भी लोकनिर्माण विभाग ने सड़क पर सुरक्षा दीवाल तक नहीं लगवाई वहीं रविवार रात्रि को हुए हिमपात व भारी वर्षा से मोटर मार्ग छाड़ा खड्ड की ओर से खोखली हो गयी तथा सड़क इतनी संकरी बच गयी है कि छोटे वाहनों तक जोखिम भरा आवागमन करना पड़ रहा है, जिसमें किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगस्त माह में क्षेत्र में आई जल त्रासदी में पुरोला मोरी मुख्य स्टेट हाईवे लोकनिर्माण विभाग से मात्र 500 मीटर की दूरी पर लगभग 400 मीटर सड़क करड़ा-खलाड़ी की ओर से व मोरी को जाने वाली मुख्य सड़क खड्ड के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गयी थी जो अब पूरी तरह से खोखली हो गयी और आवागमन जोखिम भरा हो गया है। सहायक अभियंता लोकनिर्माण पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना है कि सड़क मरम्मत को लेकर आगणन सासन को भेजा गया है लेकिन अस्थायी मरम्मत के लिए मंगलवार को कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है।