कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकतारू कठैत

Spread the love

 

उत्तरकाशी। पुरोला थाने का पदभार ग्रहण करने के बाद व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने चरस तथा स्मेक तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया। मंगलवार को पुरोला के नव नियुक्त थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने पुरोला क्षेत्र के चरस, स्मेक तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ सख्त अभियान समेत क्षेत्र की शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था में सुधार व सहयोग-सुझाव को लेकर स्थानीय व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कहा कि क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी व हरियाणा, पंजाब,सहारनपुर, हरिद्वार आदि मैदानी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में चरस व स्मैक तस्करी में शामिल तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व स्मेक नशे के गिरफ्त में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को बचानें का पहला होगा। इस दौरान व्यापारियों ने रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने,बहारी व्यापारियों, मिस्त्रियों व रेहडी,फेरी वालों का सत्यापन,वाहनों की चेकिंग अभियान चलानें की मांग की। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान,पवन नौटियाल, अमीचंद शाह, उपेंद्र असवाल, अंकित पंवार, सतीश चौधरी, राजपाल पंवार, धर्म लाल दोरियाल, सोनू कपूर, नवीन गैरोला व सूरया लाल, मीना सेमवाल, अंबिका आदि व्यापारी, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *