कोटद्वार-पौड़ी

दीक्षांत व सिमरन दौड़े सबसे तेज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संकुल ढौंटियाल की शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सौ मीटर दौड़ में दीक्षांत व सिमरन ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी गई।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी, धीरेंद्र पटवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संकुल ढौंटियाल की ओर से प्रभारी सुदीप आर्य व खेल समन्वयक भूपाल सिंह गुसाईं द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत बैज अलंकृत कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विगत वर्षों में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विविध कार्यक्रमों में अव्वल रहे राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के जिला स्तर पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में अक्षान्त मलणगांव प्रथम, दीक्षान्त मलणगांव द्वितीय एवं अखिल शाह कोटड़ी तृतीय रहे। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दीक्षांत अक्षांत मलणगांव प्रथम द्वितीय एवं आयुष कण्डारी कोटड़ी तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ में सिमरन कोटड़ी प्रथम व सलौनी दरखास्तीखाल द्वितीय रहे। बालिका 200 मीटर में सलौनी दरखास्तीखाल, 200 एवं 400 मीटर बालक वर्ग में समर अन्दर गांव प्रथम, अक्षांत दीक्षांत मलणगांव द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो में फाइनल कोटड़ी ने गाड़ियों को 4-2 से परास्त किया। कबड्डी बालिका में गाड़ियों प्रथम स्थान पर रहे। जबकि बालिका कबड्डी कोटड़ी के नाम रही। खो-खो बालक अंदरगांव में कोटड़ी प्रथम, द्वितीय रहे। मानचित्र प्रतियोगिता में अक्षिता गुसाईं कोटड़ी प्रथम, अक्षिता रावत कोटड़ी द्वितीय रहे। वहीं दूसरी ओर सुलेख हिन्दी में अराध्या कोटड़ी प्रथम व ऋषभ दरखास्तीखाल द्वितीय रहे, सुलेख अंग्रेजी स्पेल में अक्षिता रावत कोटड़ी व आयुष कण्डारी क्रमश: कोटड़ी प्रथम व द्वितीय रहे। इंग्लिश जीनियस प्रतियोगिता में मयंक कोटड़ी व अक्षिता रावत प्रथम द्वितीय रहे। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में दक्ष रावत चौड़ूडांडा प्रथम एवं मयंक रावत कोटड़ी द्वितीय रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों में अंदरगांव की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व स्मृति चिह्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, बिष्णु पाल सिंह नेगी, योगेश आर्य, मनोज गुसाईं, लवली, मनोज घिल्डियाल, दिनेश पाठक, राजेश रावत, लक्ष्मी टम्टा आदि की मौजूदगी के साथ अदार सिंह गुसाईं, हेमलता जखमोला, कल्पना देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!