पोस्टर प्रतियोगिता में डिंपल रही अव्वल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में संस्कृत विभाग व आईक्यूएसी की ओर से संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा डिंपल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत के महत्व के बारे में बताया। कहा कि 29 अगस्त से विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालय में पौधा रोपण अभियान भी चलाया गया। इस दौरान 30 अगस्त को हुई पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डिंपल, द्वितीय स्थान पर सुहानी और तृतीय स्थान पर नीलम बीए प्रथम सेमेस्टर रही। एक सितंबर को संस्कृत अंताक्षरी प्रतियोगिता संपादित की गई, जिसमें संस्कृत श्लोक के गायन तथा शब्दकोश से शब्दों को लिया गया। इसमें प्रथम स्थान पर दीक्षा कुंवर, द्वितीय स्थान पर डिंपल, तृतीय स्थान पर कुमारी प्रिया रही। दो सितंबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर अनुष्का रावत, द्वितीय स्थान पर अंजलि, तृतीय स्थान पर नीलम बीए प्रथम सेमेस्टर रहे। प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को महविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अरुणिमा, डॉ. प्रियम अग्रवाल, डॉ. आशा देवी, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. कपिल देव थपलियाल, डॉ. पूनम गैरोला उपस्थित थे।