पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को केदारनाथ धाम का दौरा

Spread the love

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को केदारनाथ धाम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में यात्रियों की समस्याएं जानी, उनसे अनुभव लिए और यहां तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया। कहा कि देवभूमि में आने वाले यात्रियों का अतिथि देवो भवरू के साथ स्वागत करें। केदारनाथ पहुंचे डीजीपी ने धाम में नियुक्त पुलिस बल के साथ संवाद किया। कहा कि किसी तरह की वीआईपी ड्यूटी आदि होने पर रुटीन की ड्यूटियां प्रभावित न होने पाएं। उत्तराखंड पुलिस के ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा, सुरक्षा की भावना के साथ सेवा व सुरक्षा करने के निर्देश दिए। दो दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन केदारनाथ आकर डीजीपी ने केदारनाथ मन्दिर परिसर में धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात पुलिस बल से व्यापक जानकारी ली। इसके बाद पुलिस बल के आवासीय व खाने की व्यवस्थाओं को भी जाना। धाम में नियुक्त पुलिस बल के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, फिर भी पुलिस कार्मिकों को उच्च कैलोरी युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे को निर्देशित किया कि मंदिर से संबंधित को सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती कराएं। डीजीपी ने तीर्थयात्रियों से संवाद करते हुए उनके अनुभव जाने। साथ ही केदारधाम आ रहे श्रद्घालुओं से अपील करते हुए कहा कि मौसम पूर्वानुमान देखकर ही अपनी यात्रा करें। जिन लोगों को हृदय रोग, बीपी की समस्या है, उनको अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। वे आधुनिक उपकरणों से स्वास्थ्य जांच कराते हुए जरूरी दवा लेकर ही यात्रा पर चलें। तीर्थयात्री के स्तर से भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। धाम की ऊंचाई काफी है। अक्सीजन की समस्या हो सकती है, मौसम परिवर्तन की जानकारी जरूर रखें। इस मौके पर केदारनाथ धाम में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत सहित पुलिस के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *