राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने पर्यावरणविद् ड़ अनिल जोशी से मुलाकात की
देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ड़ साकेत बडोला ने पद्मभूषण ड़ अनिल प्रकाश जोशी से मुलाकात की। राजाजी टाइगर रिजर्व और उससे लगे वन क्षेत्रों में जल और जलगमों के बेहतर प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया। ड. जोशी ने मत प्रकट किया कि जल प्रबंधन के अभाव का सीधा असर वनों की गुणवत्ता एवं विविधता पर पड़ता है। अत: वनों के संवर्धन के लिए जल संरक्षण एवं जलगम प्रबंधन बेहद जरूरी है। ड़ साकेत बडोला ने बताया कि टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन्यजीवों के वासस्थल सुधार हेतु अनेक छोटे-बडे वटरहोल नए गए हैं, जोकि वन्य जीवों को वर्षभर पीने का पानी उपलब्ध कराते हैं। आशा व्यक्त की गयी कि इस संबंध में जल्द हेस्को के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल संरक्षण को और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान ड़ साकेत बडोला ने ड. जोशी को स्मृति चिह्न भेंट किया। ‘हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से उन्हें राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया।