दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर लाइन में नहीं लगेंगे
पौड़ी(सं)। लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के वोटर को मतदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वोटिंग के दिन 19 अप्रैल को दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग वोटर को पोलिंग बूथ में लाइन में न लगाया जाए और उन्हें वोट देने में भी प्राथमिकता दी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर बूथ पर स्वयंसेवकों की तैनाती करते हुए दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करने को भी कहा है। पीठासीन अधिकारियों को कहा है पोलिंग बूथ में नियुक्त स्वयंसेवकों की पहचान मतदान शुरू होने से पूर्व कर लें और मतदान के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता से दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करें। कहा है कि ऐसे वोटर को मतदान केंद्र तक लाने के और उनकी आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं भी की जा रही है। आयोग के जारी प्रपत्र पर दिव्यांग व 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के मतदान की सूचना निर्धारित समय पर प्रपत्र के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही कंट्रोल रूम को भेजे। मतदान समाप्ति के बाद प्रपत्र पर दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग मतदाताओं की सूचना का लिफाफा तैयार कर लिया जाए। कहा है कि सभी पीठासीन अधिकारियों उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।