रेडक्रस के तत्वाधान में आपदा मक ड्रिल
बागेश्घ्वर । रेडक्रस सोसायटी के तत्वाधान में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में आपदा मक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक डीएलएड प्रशिक्षुओ और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे। उन्हें आपदा मक ड्रिल के तहत त्वरित प्रतिक्रिया की जानकारी दी।
मकड्रिल के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में 5़2 रिएक्टर का भूकंप आया, जिसमे कई लोग घायल हो गए। आपदा विभाग ने भूकंप को लेकर सायरन बजाया ओके बाद त्वरित रूप से एसडीआरएफ आपदा विभाग,रेडक्रस और अन्य विभागों को जानकारी दी गई। जिसके बाद घायलों को रेडक्रस के सदस्यों ने प्राथमिक इलाज किया। वही एसडीआरएफ द्वारा रास्तों में गिरे पेड़ों को काटा गया और लोगो के लिए रास्ता बनाया गया। वही रास्ते में लगी आग को फायर टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बुझाया। एसडीआरएफ टीम द्वारा रोप के सहारे चार गंभीर घायलों को नदी पार कर एंबुलेस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। भूकंप के कारण 10 लोगो को मामूली चोट आई। सभी का रेडक्रस की टीम द्वारा प्रथिमिक इलाज किया गया। और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस मौके रेडक्रस के चेयरमैन संजय साह जगाती, सचिव आलोक पांडे सहित एसडीआरएफ के महिपाल सिंह सहित फायर टीम के गणेश चंद्र सहित टीम ने अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।