अनुशासन ही लक्ष्य को पाने का मूल मंत्र : पंवार
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : अनुशासन ही व्यक्ति के जीवन के लक्ष्य को पूरा करने का मूल मंत्र है एक खिलाड़ी सामान्य जन से अलग इसलिए होता है, क्योंकि एक बेहतर खिलाड़ी अनुशासन से ही बनता है, विद्यार्थी जीवन में ही छात्र अपने भविष्य की नींव रखकर उस उद्देश्य को पूरा करने की ओर काम करता है।
उक्त वाक्य देवराड़ीखाल बूंगीधार थलीसैंण मैदान में आयोजित 73वीं ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार ने कहीं। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल राज्य स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में ब्लॉक का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी ज्योति को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह रावत ने ब्लॉक प्रमुख मंजू रावत की ओर से ब्लॉक के खिलाड़ियों के लिए अभिलंब सौ ट्रैकसूट देने की घोषणा की। वहीं मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी ने सभी एथलीटों को भोजन व्यवस्था कराने की घोषणा की। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज डडोली की बैंड टीम ने ब्लॉक की सभी टीमों के साथ मिलकर मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। राइका बूगींधार के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जबकि कठूड़खाल के छात्रों ने योगासन कर सबका मन मोहा। इस मौके पर सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य देवी प्रसाद ढौडियाल, रा.इ.का. कठूड़खाल प्रधानाचार्य रजनी कुकरेती, सी.आर.सी. समन्वयक रणजीत बिष्ट, डॉ. रविकांत, गजपाल सिंह, मनोज कुमार, त्रिलोक चौहान, पंकज कोहली, हरीशचंद्र, कुंवर पाल, भरत सिंह, संपूर्णा प्रसाद, नरेंद्र आर्य, प्रदीप सिंह, रंजना बड़थ्वाल, यशांकी पटवाल, माधुरी रमोला, प्रभा राय, ममता रावत, किरण वाला, संजीव मोहन, सुरेंद्र राणा, जीवन पंवार, मनोज सेमवाल, संजय बिष्ट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी रोहित चौधरी व सहक्रीड़ा प्रभारी सतीश कंडारी ने संयुक्त रूप से किया।
वीरचंद सिंह गढ़वाली राइंका मासौ रहा ओवर ऑल चैंपियन
थलीसैंण : सब जूनियर बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में करण कंडारी प्रथम0 हिमांशु जोशी द्वितीय व गौरव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रवीना प्रथम, रेखा द्वितीय, करिश्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में निकिता, सुहाना राणा, करिश्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही। वहीं जूनियर वर्ग 3000 मीटर दौड़ बालक बालिका में क्रमश: परवेन्द्र, सौरभ, विकास, दीपा, यशोदा, राखी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में अनिल सिंह, अरविंद सिंह, पवन सिंह, मीना, दीपा, चंदा चक्का फेंक स्पर्धा सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग में गौरव कुमार, समीर कुमार, राहुल नेगी, निकिता, दामिनी, ज्योति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग त्रिकूद प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में विजय सिंह, संतोष कुमार, सुरेंद्र सिंह, ज्योति, रवीना, दीपा ने क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियनशिप वीरचंद सिंह गढ़वाली राजकीय इंटर कॉलेज मासौ ने प्राप्त की।