मतदान की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान को सफल बनाने के लिए पौड़ी, श्रीनगर, यमकेश्वर, कोटद्वार, चौबट्टाखाल के पर्यवेक्षक व सामान्य प्रेक्षक की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान रजनैतिक पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन भी संपन्न किया गया।
एनआईसी कक्ष पौड़ी में पर्यवेक्षक पौड़ी व श्रीनगर डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा, सामान्य प्रेक्षक राजीव रतन यमकेश्वर व कोटद्वार, सामान्य प्रेक्षक केएस दयानंद चौबट्टाखाल, जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में राजनैतिक पार्टियों के द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित द्वितीय रेंडमाइजेशन में पर्यवेक्षकों व राजनैतिक पार्टियों से आये प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि डाटा के आधार पर कार्मिकों को नियुक्ति आदेश जारी भी किया जाएगा। कार्मिकों के नियुक्ति आदेश के बाद प्रथम सत्र में पीठासीन अधिकारी व प्रथम निर्वाचन अधिकारियों की ट्रेनिंग की जाएगी। कहा ट्रेनिंग के दौरान उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया की समस्त जानकारी सांझा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में एक महिला पोलिंग पार्टी समलित होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एनआईसी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, राजनैतिक पार्टी से दिगम्बर नेगी सहित उपस्थित थे।