कोटद्वार में पर्यटन व रोजगार बढ़ाने पर हुई चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में पर्यटन व रोजगार को बढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों को योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश भी दिए गए।
आयोजित बैठक में वन विभाग से जुड़ी योजनाओं जैसे जंगल सफारी, एडवेंचर टूरिज्म, बर्ड वाचिंग आदि को कोटद्वार में शुरू करने के संबंध में चर्चा की, जिस पर योजना के क्रियान्वयन पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार से बताया गया। कहा कि इन योजनाओं के शुरू होने से कोटद्वार में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस पर वन मंत्री ने अधिकारियों को तुरन्त कार्य योजना तैयार करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने वन मंत्री से वन विभाग को हरेला पर्व के एक माह के अभियान में औषधीय, छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण करने के लिए निर्देशित करने की मांग करते हुए कहा कि स्थानीय लोग हरेला अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।