परिवार के महत्व पर की चर्चा
रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
भाबर क्षेत्र के उमरावनगर स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवार की महत्ता पर चर्चा की गई।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि गबर सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष झबर सिंह और विद्यालय प्रधानाचार्य कुन्ज बिहारी भट्ट ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप-प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने प्राचीन भारतीय संस्कृति द्वारा बनाई गई जीवनशैली को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें परिवार की महत्ता को समझते हुए अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए। केवल हिंदू संस्कृति में ही जन्म देने वाली माता, धरती माता, तुलसी माता और गोमाता की पूजा होती है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए। प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने संयुक्त एवं एकल परिवारों के विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए अभिभावको से आग्रह किया गया कि वह आने वाली पीढ़ी में सनातन संस्कृति के गुणों का प्रचार-प्रसार करे। कार्यक्रम में अभिभावकों व आचार्यों सहित सभी भैया, बहिन शामिल रहे।