बांध प्रभावित ग्रामीणों का विस्थापन को लेकर धरना जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
टिहरी गढ़वाल। टिहरी बाध प्रभावित रौलाकोट और भल्डियाना के ग्रामीणों का तीन सूत्रीय मांग को लेकर छटे दिन भी धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन और टीएचडीसी के खिलाफ रोष जताते हुये कहा कि वह ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। कहा जल्द मांगों का समाधान नहीं होता है, ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के बाध्य होना पडेगा।
बांध प्रभावित रौलाकोट और भल्डियाना के ग्रामीणों ने विस्थापन, रोजगार और मुफ्त बिजली-पानी की मांग को लेकर बौराड़ी के गणेश चौक में सोमवार को छटवें दिन अपना धरना जारी रखा। बांध प्रभावित पुनर्वास समिति संरक्षक सागर भंडारी ने कहा कि बांध प्रभावित ग्रामीणों पिछले छह दिनों से बौराड़ी में धरने पर बैठे हैं, न तो प्रशासन और न ही टीएचडीसी का कोई सक्षम अधिकारी धरने पर बैठे ग्रामीणों की सुध लेने आया है। कहा आगामी पांच दिनों के भीतर ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे। धरने में दीपक थपलियाल, सुनील कुमार, मुकेश गुसाईं, हीरालाल, रुसना देवी, बलमा देवी, बुद्धि सिंह, छटांगी देवी, विश्वजीत, सब्बल सिंह, मुन्नी देवी, पुरुषोत्तम पंत, सोना देवी आदि थे।