जौलकांडे रोड पर डामरीकरण न होने से लोगों में नाराजगी
बागेश्वर। जौलकांडे रोड पर डामरीकरण नहीं होने से यह खस्ताहाल हो चुका है। डामरीकरण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजकर सड़क की मरम्मत और डामरीकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। डीएम को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बागेश्वर-जौलकांडे रोड पर लोनिवि ने दो किमी तक डामरीकरण नहीं किया है। बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो रहा है। नालियां नहीं होने से कई स्थानों पर सड़क ध्वस्त होने लगी है। बदहाल सड़क पर वाहन रपट रहे हैं। इस कारण कई दुपहिया चालक घायल हो चुके हैं। सड़क से लेटी, शीशाखानी, छनापानी, बमडाना, बोरगांव के 10 हजार से अधिक लोग आवाजाही करते हैं। सड़क की मरम्मत नहीं होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस मामले में लोनिवि से शिकायत की गई। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने शीघ्र सड़क पर डामर, नालियों का निर्माण और वर्षा के पानी की निकासी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती, वन पंचायत सरपंच नरेश उप्रेती, अशोक लोहनी, पूर्व प्रधान दरपान बिष्ट, ग्राम प्रधान लेटी गोविंद ड्यारकोटी, धन सिंह ड्याराकोटी, पूर्व प्रधान शीशाखानी हरीश मनराल आदि उपस्थित थे।