केंद्रीय अंतरिम बजट में पुरानी पेंशन बहाली को महत्व नहीं देने पर नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: केंद्रीय अंतरिम बजट मे केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को महत्व नहीं दिए जाने पर पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने नाराजगी जताई है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारी इस केंदीय अंतरिम बजट से उदास है। जबकि कर्मचारियों को पूरी उम्मदी थी कि इस बजट में पुरानी पेंशन को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया गया उसमे कार्मिको की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन को महत्व नहीं दिया गया है जिससे पूरे देश के कार्मिको मे निराशा हुई है। पुरानी पेंशन कार्मिको के बुढ़ापे से जुड़ा विषय है, लम्बे समय से इस मांग के लिए संघर्ष के बावजूद अभी तक केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक रुख न अपनाया जाना लोक सभा चुनाव में नुकसान कर सकता है। कहा कि देश के कार्मिक आज केंद्र सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट से निराश व उदास है।