फिर हुआ ई-रिक्शा चालकों के बीच विवाद, मारपीट का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगातार ई-रिक्शा की तादात बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि आए दिन रूट को लेकर ई-रिक्शा चालकों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंगलवार शाम निर्धारित रूट के बजाय अन्य रूट से सवारी भरने को लेकर ई-रिक्शा चालकों के बीच हाथापाई हो गई। मारपीट में एक ई-रिक्शा चालक को चोट भी आई हुई है। पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने परिवार के साथ कोतवाली में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचे ई-रिक्शा चालकों ने एक-दूसरे पर रूट के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया। कहा कि प्रत्येक रूट पर ई-रिक्शा स्टैंड बनाया गया है। ई-रिक्शा चालक को केवल अपने रूट पर ही सवारी भरने व ले-जाने की इजाजत है। लेकिन, कई ई-रिक्शा चालक इन नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजार में कहीं से भी सवारी भरने लगते हैं। दुर्गापुरी निवासी ई-रिक्शा चालक मदन ने क्षेत्र के ई-रिक्शा चालकों पर उससे मारपीट करने का आरोप लगाया। कहा कि मंगलवार शाम वह सवारी लेकर घर की ओर जा रहे था। इसी दौरान चालकों ने उनका ई-रिक्शा रोकते हुए मारपीट की, जिससे उनके सिर पर चोट आई है। बताया कि पूर्व में भी उनके साथ दुर्गापुरी में मारपीट की गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्वत ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों को स्वयं बैठकर ही रूट का विवाद खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि विवाद होता है तो कार्रवाई की जाएगी।