सड़क पर बेसहारा लोगों को बांटे कंबल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: मौसम में बदलाव आते ही ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा हैं। इसे देखते हुवे सामाजिक संस्था एक नई आशा फाऊंडेशन ने सड़कों पर रहने वाले बेघर श्रमिकों व अन्य लोगों को कंबल वितरित किए।
संस्था की ओर से स्टेशन रोड, जीएमओयू बस अड्डा, झंडाचौक लालबत्ती चौक सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे रहने वाले लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला ने कहा कि एक नई आशा फाउंडेशन लगातार समाज सेवा में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।