जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से स्व. पं. दीनदयाल नवानी की 103 वीं जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर फलदार प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। मंच की ओर से बोक्सा जनजाति के 50 छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
मंच के सदस्य सर्वप्रथम पूर्वी झंडीचौड़ स्थित स्व. पं. दीनदयाल नवानी स्मृति वाटिका पहुंचे, जहां पर नीबूं, बेल, आंवला, अमरूद आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने नवानी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य विजय लखेड़ा, पीएल खंतवाल, मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी, आचार्य राकेश लखेड़ा, जेपी ध्यानी, वीरेन्द्र देवरानी, शिव प्रकाश कुकरेती, डा. रमेश नैथानी, मंजू रावत, इन्दु नौटियाल, शशिकिरण कंडवाल, विद्या नवानी, सोमप्रकाश बलोधी, शंकर दत्त गौड़, प्रेम सिंह नेगी, सुदीप बौठियाल, रामेश्वरी देवी, जयन्ती ममगांई, सरिता देवी, मुकेश चन्द्र भारद्वाज, नरेश नवानी आदि मौजूद थे।