दो बदमाशों को किया जिला बदर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नशा सहित अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्त दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने जिला बदर किया।
शुक्रवार को पुलिस ने लच्छमपुर कोटद्वार निवासी अंकित बिष्ट व सत्तीचौड़ निवासी राकेश के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला के नेतृत्व में टीम ने दोनों बदमाशों को कौड़िया चैक पोस्ट पार करवाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। स्मैक सहित अन्य अवैध नशे में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी के तहत जिन बदमाशों पर नशा व अन्य आपराधिक गतिविधियों के मुकदमें दर्ज हैं उन्हें जिला बदर किया जा रहा है।