जुगरान कांग्रेस के जिला मुख्य प्रवक्ता नियुक्त हुए
चमोली। विकास जुगरान कांग्रेस पार्टी के चमोली जिले के मुख्य प्रवक्ता नियुक्त हुये हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने विकास जुगरान से अपेक्षा की है कि वे कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अनुमोदन के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पद पर विकास जुगरान को नियुक्त किया गया है। इस मौके पर पूर्व कैबनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, तेजबीर कंडेरी, प्रमोद बिष्ट, समेत अन्य कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने विकास जुगराध के जिला मुख्य प्रवक्ता बनने पर बधाई दी है।