जिला सहकारी बैंक का शुद्घ लाभ 2़15 करोड़ व सीडी रेशों 42.40 प्रतिशत रहा
सहकारिता मंत्री बोले जल्द लागू होगी मुख्यमंत्री घस्यारी योजना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल (कोटद्वार) वार्षिक सामान्य निकाय की 87वीं बैठक पैन्सिल फैक्ट्री, मानपुर स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहकारित मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री घस्यारी योजना शीघ्र ही सम्पूर्ण प्रदेश में लागू की जायेगी।
पौड़ी के विधायक मुकेश कोली ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। बैठक समिति सचिवों एवं अध्यक्षों ने समितियों के भवन के जीर्णशीर्ण अवस्था में सुधार लाना, उनके निर्माण व समितियों के अपने भवन होना, ग्रामीण बचत केन्द्र एवं समितियों में कम्प्यूटराईजेशन व समितियों के विद्युतीकरण का सुझाव दिया। बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बैंक की उपब्धियों के बारे में अवगत कराया कि बैंक निरन्तर प्रगति के साथ-साथ वर्तमान आधुनिक बैंकिग सुविधाओं से परिपूर्ण हो रहा है। बैंक का 31 मार्च 2019 को कुल ऋण 299.50 करोड़ रुपये था जो 31 मार्च 2021 से बढ़कर 371.09 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का शुद्घ लाभ वर्ष 2021 में 2़15 करोड़ रुपये रहा व बैंक का सीडी रेशों 42.40 प्रतिशत है जो कि जिले के अन्य बैंकों की तुलना में सबसे अधिक है। बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक डॉ. मनोज कुमार ने बैंक का वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के प्रस्तावित कार्यकलापों का बैठक में अनुमोदन कराया। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, उमेश त्रिपाठी अध्यक्ष इण्डियन फार्म फॉरेस्ट्री डेवलेपमेन्ट को-ऑपरेटिव लि0, मातबर सिंह रावत उपाध्यक्ष यूसीएमएफ, महावीर प्रसाद कुकरेती उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक, सुमन कुमार जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड सहित बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।