जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे पहुंचे वार रूम, कोविड संक्रमितों से की बात
कोविड टीकाकरण केंद्र में सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर भड़के डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को जीआईसी पौड़ी टीकाकरण स्थल और सीएमओ कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण स्थल पर सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित चिकित्साधिकारी से जीआईसी में अब तक लग चुके टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने ऑब्जर्वेशन में बैठे लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना। जिलाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम में पहुंचकर फोन के माध्यम से संक्रमित लोगों का हाल-चाल भी जाना।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने जीआईसी पौड़ी में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए लग रहे टीकाकरण स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारी डॉ. पंकज जुयाल को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए जनपद में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तथा वितरित की गई दवाई की किटों की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की फोन के माध्यम से लगातार मॉनटरिंग की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि गांव में कैंप लगाकर कोविड 19 का रेपिड टेस्ट करें और ग्राम प्रधान की वीडियो बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करें। एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार तोमर ने बताया कि जनपद में 1933 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जिनमें 33 लोगों को अभी दवाई की किट नहीं मिल पाई है, जिन्हें जल्दी ही दवाई उपलब्ध करा दी जायेगी।