जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा अफसरों की समीक्षा बैठक ली
रुद्रप्रयाग। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा अफसरों की समीक्षा बैठक ली। अफसरों को कोविड से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल टेस्टिंग, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और वैक्शीनेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिलास्तरीय विभागीय अफसरों से कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण, बचाव, उपचार के साथ ही जागरुकता के लिए अफसरों को निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का सैंपल टेस्ट किया जाए, जो लोग कोविड संक्रमित पाए जा रहे हैं उन लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाए। होम आइसोलेट हो रहे व्यक्तियों को समय से उनके घर पर जाकर ही दवाई किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनीटरिंग, आइसोलेशन सेंटरों की साफ-सफाई व उचित प्रबंधन की व्यवस्था, डॉक्टरों को फील्ड विजिट करते हुए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा व एएनएम द्वारा उनसे संबंधित क्षेत्रों में कोविड की स्थिति को लेकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। माधवाश्रम आइसोलेशन सेंटर में लगाए गए जनरेटरों को ऑटोमेटिक पैनल से जोड़ने के साथ ही जनपद में बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत अगस्त्यमुनि में स्थित आइसोलेशन सेंटर की जरूरत को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि जिले में नए 27 डॉक्टरों में 7 ने कार्यभार संभाल लिया है। इनमें से दो को माधवाश्रम तथा दो की जिला चिकित्सालय में तैनाती दी गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम ने कोविड जांच की लंबित रिपोर्ट की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ बीके शुक्ला, डीडीओ मनविंदर कौर, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल आदि मौजूद थे।