लोगों को स्वरोजगार से जोड़ रहा जिला सहकारी बैंक
देवी रोड में शिफ्ट किया गया जिला सहकारी बैंक का कार्यालय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि जिला सहकारी बैंक सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ रहा है। अधिक से अधिक लोगों तक योजनाएं पहुंचे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कोटद्वार के देवी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल की शाखा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया। उन्होंने बैंक कर्मियों को शाखा की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देने को कहा। कहा कि सहकारी बैंकों का महत्व विशेष है, वे सामाजिक विकास और सामरिक प्रगति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं। सहकारी विभाग और सहकारी बैंकों के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संघटना को बढ़ावा देने, वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने और छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सक्षम हो रहे हैं। कहा कि सरकार का एक महत्वपूर्ण ध्येय है सबका साथ, सबका विकास। उनका उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों को संपूर्ण वित्तीय समावेशन और वित्तीय समृद्धि का लाभ देना। इसके लिए सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने, उनके संगठनात्मक और प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने बैंक की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ओर अधिक कार्य करने और सुपात्र लोगो को ही वित्तीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, पार्षद नीरू बाला खंतवाल, मंडल अध्यक्ष हरी सिंह पुंडीर, जितेंद्र नेगी, सूर्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।