अगस्त्यमुनि में जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित दूसरी जिला क्रिकेट लीग का शानदार शुभारंभ हो गया। लीग के पहले मैच में केदार इलेवन ने मन्दाकिनी इलेवन को 5 विकेट से हराया। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने शुभारम्भ किया। लीग का उद्घाटन मैच केदार इलेवन तथा मन्दाकिनी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मन्दाकिनी इलेवन ने 22 ओवर में मात्र 96 रन बनाये। मन्दाकिनी इलेवन के तीन बल्लेबाज हीदहाई के अंक तक पहुंचे। जिसमें जितेन्द्र ने 18, सत्यम चौहान ने 19 तथा नीरज ने 14 रन बनाये। केदार की ओर से संजय बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 29 रन देकर 5 विकेट लिए। गिरीश एवं नितिन ने दो दो विकेट चटकाये। जबाब में केदार इलेवन ने 16वें ओवर में 5 विकेट पर 97 रन बनाकर जीत हासिल की। केदार की ओर से अक्षय कुमार ने 21, मात्रिका पुरोहित ने 15 तथा अमन भट्ट ने 14 रन बनाये। मन्दाकिनी की ओर से प्रतीक पंवार ने दो विकेट लिए, जबकि सत्यम चौहान, विकास सिंह तथा अंशुल राणा ने एक एक विकेट लिया। संजय बिष्ट को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन अफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंकुश कुमार एवं सुमित चन्द्रा ने अम्पायरिंग तथा विपिन कैन्तुरा एवं अंशुल राणा ने स्कोरिंग की। इस अवसर पर अउराइका रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश जमलोकी, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, प्रवक्ता हरीश गुसाईं, सदस्य प्रशान्त बिष्ट, जयदीप नेगी, सौरव बिष्ट सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।