जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान, स्वयं सेवियों के साथ ली सेल्फी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने गढ़वाल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सखी बूथ में मतदान किया। मतदान से पूर्व वहां उपस्थित महिला कार्मिक व एनएसएस स्वयंसेवियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी का तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सेल्फी वोटर प्वाइंट में सेल्फी लेते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। कहा कि आपकी एक वोट लोकतंत्र की मजबूती है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने भी सखी बूथ में अपना मत का प्रयोग किया व अन्य लोगों को मतदान करने का संदेश दिया।