जिला अस्पताल के सर्जन डघ् बोरा को सम्मानित किया
पिथौरागढ़। बीडी पांडे जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डघ् एलएस बोरा को विभिन्न संगठनों ने सम्मानित किया। सोमवार को अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने ड़ बोरा को शल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डघ् बोरा ने दुर्घटना में बुरी तरह घायल व्यक्तियों का उपचार कर मानवता का उदाहरण पेश किया। डघ् बोरा ने कहा यह सम्मान उन्हें प्रेरणा देने का काम करेगा। यहा पीएमएस डघ् जेएस नबियाल, दिनेश गुरुरानी, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, गिरधर सिंह बिष्ट, प्रकाश जोशी, गजेन्द्र बोरा, दीपा जोशी, रीता कापड़ी, उमा चिलकोटी, डघ् गीता पंत, पीडी भट्ट, राम सिंह बिष्ट, एलपी जोशी, लक्ष्मी दत्त तिवारी, गोविंद उपाध्याय, डीएस भंडारी, यशवंत महर आदि मौजूद रहे।