जिला स्तरीय मनिटिरिंग समिति(जैव चिकित्सा अपशिष्ट) की बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी ड0 संजय जैन की उपस्थिति मेंाषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय मनिटिरिंग समिति(जैव चिकित्सा अपशिष्ट) की बैठक सम्पन्न हुई। समिति द्वारा जनपद अन्तर्गत जैव चिकित्सा प्रबन्धन नियम-2016 के अन्तर्गत समस्त सरकारीध्गैर सरकारी चिकित्सालयों को नियमों का पालन करने हेतु दिशा-निर्देशित करने तथा समस्त सरकारी चिकित्सालयों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट नियमावली के पालन कराये जाने हेतु समिति गठित कि जाए, जिससे जिन चिकित्सालयों में अपशिष्ट निस्तारण नियमानुसार नहीं किया जा रहा है उनपर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड जे़एस रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड दिनेश चौहान, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, आईएमए के अध्यक्ष ड संजय उप्रेती, प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड श्री चर्तुवेदी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ड अविनाश खन्ना, सहित सम्बन्धित फर्म के अधिकारी, स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।