मुख्यमंत्री घोषणाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Spread the love

अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं, विभागों की जिला योजना, राज्य योजना तथा बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के जितने भी कार्य किए जा रहे हैं, उनमें अपेक्षित प्रगति लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी मुख्यमंत्री घोषणा में कार्य किया जाना संभव न हो तो संबंधित जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए उसमे परिवर्तन, स्थान परिवर्तन तथा यदि कार्य की संभावना न हो तो उसे विलोपित करने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा सभी योजनाओं में 80 प्रतिशत से कम धनराशि व्यय की है वे विभाग माह जनवरी तक 100 प्रतिशत धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्य दायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये वे तय समय अन्तर्गत धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा कार्य प्रगति कम है उनकी विभाग की समीक्षा प्रति सप्ताह की जाय। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में दिये लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा किए गए कार्यों की सही एवं अद्यतन रिपोर्टिंग भी अर्थ एवं संख्या कार्यालय में अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों में यदि कोई विवाद या अन्य कोई प्रकरण हो तो उन सभी प्रकरणों का निस्तारण संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कार्यों टेंडर व कार्य आदेश आदि की प्रक्रिया कि जानी है उन्हें 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी जिला योजना के लिये अभी से कार्ययोजना बना ली जाय। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *