सड़क सुरक्षा के कार्यों में न बरतें लापरवाही : जिलाधिकारी
-जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान 13 बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायत पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारियों को जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने व सड़क सुरक्षा कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, जिन निर्माण कार्यों की डीपीआर अथवा प्रस्ताव बनाए जाने हैं, उनको जल्द बनाने और शासन स्तर से कार्यों के संबंध में प्रेषित किए जाने वाले विवरण अथवा ली जाने स्वीकृतियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों से उनके द्वारा सड़क सुरक्षा के किये गये कार्यों, अधूरे कार्यों, भविष्य में निर्माण कार्यों की डीपीआर-प्रस्ताव का विस्तृत विवरण प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों के डेटा में किसी तरह का विरोधाभास है, उनके कार्य वैरिफाई करके ठीक कर लें और सड़क सुरक्षा समिति को सड़क दुर्घटना जोखिम क्षेत्रों लोकेशन का जिन स्थानों पर निरीक्षण करना है समय से पूर्व कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जहां पर मार्ग संकरा अथवा जोखिमपूर्ण है, वहां पर आवश्यकता अनुसार पैराफिट, रिफलैक्टर, पैंटिंग, चौड़ीकरण व सुधारीकरण कार्य पूर्ण करवायें। जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना न रहे। लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को चयनित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना सम्भावित-संवेदनशील साइट को शीघ्रता से ठीक करने तथा आवश्यकतानुसार चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी चिकित्सालयो में अनिवार्य रूप से विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों, मशीनरी की तैनाती के निर्देश दिये।
सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए बनाएं योजना
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने समस्त नगर निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों) के अधिकारियों को पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित करके सड़क मार्गों पर आवारा धूम रहे पशुओं को नियन्त्रित करने और उन्हें सड़क से हटाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। जिससे पशुओं के कारण किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त निरीक्षण में जो सड़क सुधारीकरण की सिफारिश की जाती हैं उनमें बिना देरी किये तत्काल कार्य पूर्ण किये जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, आरटीओ अनिता चन्द, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, नगर पालिका पौड़ी ईओ प्रदीप बिष्ट, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, टीटीओ तारकेन्द्र विष्णु, प्रधान सहायक गजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।