जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा ली
चमोली। आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सबकी नजरें टिकीं हैं। 2 साल से कोरोना के दंश से प्रभावित चारधाम यात्रा के इस बार तेज गति से चलने कि आस सभी को हैं। इसके लिये तैयारियां भी शुरू हो गई हैं । शनिवार को चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक स्तर की विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने यात्रा तैयारी समीक्षा बैठक में सड़क, पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, सफाई, पेयजल, पर्यटन से संबंधित व्यवस्थाओं पर सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्षों से विस्तृत चर्चा की गई। यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संबंधित विभागों ने उनके द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कमेडा से बदरीनाथ हाईवे के पुलों, सड़क की सुचारु व्यवस्था, संवेदनशील स्थानों को 30 अप्रैल तक दुरस्त करने के निर्देश दिये। एनएचआईडीसीएल, लोनिवि, बीआरओ के इंजीनियर्स को अपने-अपने क्षेत्रों के यात्रा मार्ग को सुचारु व सुरक्षित रखने के लिए प्लान के साथ पूरे इंतेजाम सुनिश्चित करने को कहा। यात्रामार्ग पर सफाई व्यवस्थाआओं को लेकर सभी नगरपालिका के अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के साथ-साथ शौचालयों का सौन्दर्यीकरण करने तथा बीच-बीच में स्वयं विजिट करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को बेसिक मेडिकल उपकरणों सहित डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने तथा पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों का स्टक रखने के निर्देश दिये। यात्रा तैयारी समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, एडीएम हेमंत वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ एसपी कुडियाल सहित सभी संबधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।