उत्तराखंड

डीएम अध्यक्षता में हुई जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की पहली बैठक संपन्न हुई। डीएम ने पर्यटन विकास समिति को एक सप्ताह के भीतर पंजीत करने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिये। बैठक में पर्यटन अवस्थापना विकास के लिए लैंड बैंक बनाने पर भी चर्चा की गई। वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम इवा ने ढांगधार कोड़िया के फोरेस्ट पार्क में साइकिल ट्रैक रूट के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि साइकिल ट्रैक रूट पर शुरू में 5 साइकिल को ट्रायल रूप में संचालित करना सुनिश्चित करें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गाइड, सिक्योरिटी, साइनेज तथा मैनपवर आदि व्यवस्थाएं भी जरूरत के अनुरूप करें। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि पार्क में अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए इस्टीमेट बनाकर जिला योजना में प्रस्ताव रखें। सुनहरी गाड में बने पर्यटक आवास गृह को डीटीडीसी के माध्यम से प्रोपर संचालन के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि स्थानीय स्तर पर 2-3 बेरोजगार अनुभवी युवकों को मजदूरी में रखकर आवास गृह को संचालित करें। मदननेगी में स्थापित गेस्ट हाउस तथा डांडा चिल्ली में कैम्पियन साइट व ट्रैक रूट को डीटीडीसी के माध्यम से शुरू कराने के निर्देश दिये। देवीधार पिकनिक स्पोर्ट के सौन्दर्यीकरण के लिए डीएफओ से कहा कि कंसलटेंट के माध्यम से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवा लें। सेम मुखेम में स्थापित गेस्ट हाउस के संबंध में 3 सदस्यीय अडिट कमेटी बनाकर डीटीडीसी के माध्यम से संचालन के निर्देश दिये। नये पर्यटन डेस्टीनेशन में हुलानाखाल घनसाली, बसरताल, मालदेवता रोड़ पर स्थित महरगांव, बूढ़ाकेदार आदि को विकसित करने के लिए कंसलटेंसी को बजट की मांग करने को कहा गया। पर्यटन अवस्थापना सुविधाओ के विकास को लैंड बैंक विकसित करने के लिए सभी एसडीएम को स्थान चिन्ह्ति कर डीटीडीओ को समन्वय करने के निर्देश दिये। बैठक में टिपरी-मदननेगी रोपवे के तहत मदनननेगी को विकसित करने, धारकोट-प्रतापनगर ट्रेक रूट को हेरीटेज रोड़ के रूप में विकसित करने, महासरताल और सहस्त्रताल जाने वाला ट्रेकिंग रूट को डेवलप करने पर चर्चा हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!