हल्द्वानी की सबसे दबाव वाली सड़क पर दो दिन तक सात-सात घंटे का डायवर्जन
– शनिवार और रविवार को मुखानी चौराहे से सेंट्रल अस्पताल तक नहीं चलेंगे वाहन
हल्द्वानी। सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते शनिवार और रविवार को कालाढूंगी रोड पर मुखानी चौराहे से लेकर सेंट्रल अस्पताल के बीच ट्रैफिक बंद रखा जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे तक हल्द्वानी की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर भेजा जाएगा। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। मुखानी चौराहे से सेंट्रल अस्पताल तिराहे तक ट्रैफिक का हमेशा बेहद ज्यादा दबाव रहता है। वीकेंड पर यह अन्य दिनों की अपेक्षा और ज्यादा हो जाता है। ऐसे में लोगों को डायवर्जन रूट पर जाम से जूझना पड़ सकता है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से इसमें सहयोग की अपील की है।
यह रहेगी व्यवस्था
-ब्लॉक दफ्तर रोड से हल्द्वानी को आने वाले वाहन ऊंचापुल तिराहे से चौफुला चौराहा होते हुए पनचक्की तिराहे की ओर भेजे जाएंगे।
-कमलुआगांजा रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहन कुसुमखेड़ा तिराहे से चम्बल पुल होते हुए से पनचक्की तिराहे को निकलेंगे।
-गैस गोदाम रोड से हल्द्वानी शहर आने वाले वाहन सेंट्रल अस्पताल तिराहे से कुसुमखेड़ा तिराहा और पनचक्की होते हुए आएंगे।
-पनचक्की तिराहे से लालडांठ को आने वाले वाहन चम्बल पुल से ऊंचापुल तिराहा होते हुए आगे भेजे जाएंगे।
-कालाढूंगी तिराहे से कालाढूंगी को जाने वाले वाहन मुखानी चौराहे से नहर कवरिंग, धानमिल तिराहा होते हुए निकाले जाएंगे।
-धानमिल तिराहे से मुखानी चौराहे की ओर आने वाले वाहन क्रियाशाला तिराहे से लाइफलाइन डायग्नोस्टिक्स तिराहा होते हुए आएंगे।
-रोडवेज स्टेशन से कालाढूंगी की ओर जाने वाली रोडवेज बसें वर्कशॉप लाइन, हाइडिल गेट होते हुए ऊंचापुल के रास्ते जाएंगी।
-बाजपुर बस अड्डे से काशीपुर और रामनगर को जाने वाली बसों का संचालन कुसुमखेड़ा तिराहे से होगा।
-सेंट्रल अस्पताल तिराहे से मुखानी चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।