उत्तराखंड

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांगों (अपसेंटी वोटर) का पोस्टल बेलेट से मतदान दो फरवरी से छह फरवरी तक घर-घर जाकर मतदान पार्टियों द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए 350 कार्मिकों को प्रथम मतदान प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 55 मतदान अधिकारी, 55 मतदान सहायक, 83 माइक्रो आबर्जवर, 74 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 80 सुरक्षा कर्मियों प्रशिक्षण दिया गया। डिग्री कलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण नोडल अधिकारी संजय सिंह, प्रशिक्षक दीप जोशी, ड़ राजीव जोशी, ड़क केपी कांडपल द्वारा दिया गया। जनपद में कुल 1257 अपसेंटी वोटरों द्वारा पोस्टल बेलेट से मतदान किया जाएगा, जिसमें विधान सभा कपकोट में 443 व बागेश्वर में 814 अपसेंटी वोटर है, जिनकों 40 मतदान पार्टियों द्वारा बेलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियां स्थानीय बीएलओ से पहले अपसेंटी मतदाता का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही मतदाता का निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व क्रम संख्या जच करेंगे, जच के उपरांत ही पोस्टल मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान अधिकारी घोषणा पत्र सत्यापित करेंगे, जिसमें अपना पूरा नाम अवश्य लिखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी मतदान पार्टी एक साथ जाएंगे तथा एक ही साथ प्रवास करेंगे व किसी का भी आतिथ्य ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाएगी, मगर ध्यान रहें मत की गापनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा जो भी शंका हो उसका प्रशिक्षण में ही समाधान अवश्य कर लें, ताकि पोस्टल वोट कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, किसी प्रकार की गलतीध्लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उप निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने कहा कि दो फरवरी से पांच फरवरी तक मतदान होगा तथा 06 फरवरी रिजर्व दिवस रखा गया है। इस दिन टूटे मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मतदान पार्टिय आपसी समन्वयय के साथ सावधानी से मतदान कार्य संपादित कराएं। पूरी मतदान पार्टी एक ही साथ जाएगी व साथ रहेगी। मतपत्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर आरओ हरगिरी, पारितोष वर्मा, नोडल अधिकारी पोस्टल बेलेट आरके पांडेय, नोडल प्रशिक्षण संजय सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!