दिव्यांगों को रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आयाम सक्षम की ओर से रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कोटद्वार के करीब 100 दिव्यांगों को राखी बांधकर रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग सेवा समिति संस्थान समिति द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सक्षम के जिलाध्यक्ष कपिल रतूड़ी ने सक्षम की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाकर दिव्यांगता के विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी दी। संयोजक डीपी ध्यानी ने कहा कि आगे भी निरंतर दिव्यांगता संबधी शिविर लगाए जाएंगे। नगर निगम संयोजक योगंबर रावत ने कहा कि सामाजिक समरसता बनाने के लिए दिव्यांगों के बीच की सामाजिक दूरी खत्म होनी चाहिए। इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम सामाजिक दूरी को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐंगे। इस अवसर पर युवा प्रमुख प्रणव बामराडा, विनय कुमार, महिला प्रमुख नेमा नैनवाल, शंकर दत्त सती, प्रियंका कंडवाल अनवृती भट्ट, प्रदीप सिंह रावत, शशिभूषण अमोली आदि मौजूद रहे।