सौ मीटर दौड़ में दिव्यांशी व अनश रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बाल दिवस पर शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में दिव्यांशी नेगी व बालक वर्ग में अनश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य वरूण कुमार भदोला ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान म्यूजिकल रेस में ओम, प्रियांशी, आराध्या, फ्रोग रेस में विलाल, उमर, पीयूष बाल पास में तनिष्क, शिवाय, अराध्या प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। वहीं, सौ मीटर दौड़ बालिक वर्ग में दिव्यांशी नेगी, अलीना, दिव्यांशी बेबनी, बालक वर्ग अनश, मयंक, अयान, कैरम बालिका वर्ग में शीतल, अवनी, महक रावत, बालक वर्ग में दिव्यांश, अमिनव, अमन प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।