100 मीटर दौड़ में दिव्यांशु, आराध्य, देंवाश ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शरदकालीन और शीतकालीन क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता संकुल कंडारा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ बालक में दिव्यांशु, बालिका प्राथमिक में आराध्य, जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ बालक में देंवाश ने पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के तहत हिन्दी सुलेख प्राथमिक वर्ग में कविता, अंग्रेजी राइटिंग प्राथमिक में अराध्या मोल्ठी, मानचित्र उत्तराखण्ड प्राथमिक में कविता ने बाजी मारी। हिन्दी सुलेख जूनियर वर्ग में नितिन रावत, अंग्रेजी राइटिंग में भुवनेश जोशी, मानचित्र भारत में नितिन रावत अव्वल रहे। अंताक्षरी प्राथमिक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डारा प्रथम, समूह गान में राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल प्रथम स्थान पर रहे। गोला फेंक जूनियर स्तर में शुभम नेगी ने पहला, प्राथमिक 50 मीटर दौड़ बालक में सुबोध, 100 मीटर दौड़ बालक में दिव्यांशु, 200 मीटर दौड़ बालक में दिव्यांशु, 400 मीटर दौड़ बालक में अरनव, लंबी कूद में अरनव, 50 मीटर दौड़ बालिका प्राथमिक में आराध्य, 100 मीटर दौड़ बालिका प्राथमिक में आराध्य ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ बालिका में आराध्य, 400 मीटर दौड़ बालिका में कविता, लम्बी कूद बालिका में आराध्य, जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ बालक में देंवाश, 200 मीटर दौड़ बालक में शुभम, 400 मीटर दौड़ में आदित्य, 600 मीटर दौड़ बालक में अंशुमन ने बाजी मारी। पहले स्थान पर रहने वाले सभी विजेता ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी में प्रतिभाग करेगें। प्रतियोगिता में भूमिका, तृप्ति नेगी, प्रकाशेश्वरी रावत, शांति नेगी, पूजा कैम्प, सूरज नेगी आकृति कठैत, दीपक बहुगुणा, नीना नयाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन की अध्यक्षता संकुल समन्वयक अनिता रावत व संचालन महेश गिरि ने किया।