कोटद्वार-पौड़ी

संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन को एकजुट होने की जरूरत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में संस्कृत भाषा प्रतियोगिता के तहत् नाटक, समूहगान, श्लोकोच्चारण, नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण समेत विविध कार्यक्रम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहन नेगी भाजपा उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि मोहित सुंद्रियाल ग्राम प्रधान बयेला, सुदीप चंद्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, प्रधानाचार्य बीपी कोहली, सयन सिंह नेगी, महेंद्र नेगी विधायक प्रतिनिधि, अनिल रावत ने संयुक्त रूप से माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। मां शारदे की प्रस्तुति व अतिथि स्वागत गान राइंकॉ रिखणीखाल की छात्राओं ने दी। छात्र-छात्राओं ने मम् देशो वेदवाणी, अधरं मधुरं नयनं मधुरं, शिवोस्तुति, कृष्णोपासना, मनसा सततं स्मरणीयं लोकहितं मम् करणीयं, कण्ठे कण्ठे संस्कृतम् सागरं सागरीयं, शक्ति समविदं युक्ति समविदं आदि पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज रिखणीखाल से बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर खुशी ध्यानी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित नाटक वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी, द्वितीय रिखणीखाल व तृतीय बड़खेत रहा। समूह गान में रिखणीखाल, सिद्धखाल तथा कर्तिया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में रिखणीखाल के प्राची, महक, सिद्धखाल की दिया, सानिया, बड़खेत की सुरभि-स्नेहा, समूह नृत्य में रिखणीखाल, डाबरी व कर्मिया, आशुभाषण में सिद्धखाल से दिया ध्यानी, रिखणीखाल से दीपिका व डाबरी से प्रतिभा, श्लोकोच्चारण में सिद्धखाल की किरन, बड़खेत की प्रियांशी, रिणीखाल की सिमरन क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। चल बैजयंती प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज रिखणीखाल सर्वाधिक अंक 15 लेकर प्रथम स्थान पर रहा। संस्कृत साहित्य पाण्डाल में जहां आकर्षण केन्द्र रह, वहीं बच्चों द्वारा बनाये गये चित्र प्रशंसनीय रहे। कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक प्रवक्ता जितेन्द्र नवानी ने बताया कि संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में प्रखंड के बीस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों में डॉ. विपिन तिवारी, डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, विनोद डोबरियाल, संजय सैनी, मनमोहन गौनियाल, संतोषी नेगी, मोहित पंत, प्रभाकर शुक्ला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!