दीवान कनवाल ने कुमाउनी-गढ़वाली गीतों से बांधा समा
अल्मोड़ा। मोहन उप्रेती लोक संस्ति कला एवं विज्ञान शोध समिति की ओर से रचना दिवस महोत्सव कार्यक्रम जारी है। महोत्सव के पांचवें दिवस लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कुमाउनी और गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। गुरुवार को नगर के एडम्स इंटर कलेज सभागार में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा और शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने किया। इसके बाद लोक गायक दीवान कनवाल ने कुमाउनी और गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान अतिथियों ने त्रिभुवन गिरी महाराज, दीप पांडे, आशा नेगी, चित्रकार कुसुम पांडे, लता पांडे, मोहन सिंह रीठागाड़ी के पुत्र गिरीश रिठागाड़ी, कल्याण मनकोटी समेत सात वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया। यहां संस्था के अध्यक्ष हेमंत जोशी, राजेंद्र तिवारी, मनोज पांडे, महेंद्र मैस्यूनी, भाष्कर भौरियाल, मनमोहन चौधरी, परवेश जोशी, ममता कोहली रहे।