डीएम ने दिलाई छात्रों को मतदान जागरूकता की शपथ
रुद्रपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान डीएम युगल किशोर पंत ने विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। साथ ही शतायु पूरी कर चुके मतदाता राधिका मंडल, दिव्यांग मतदाता जाहिर अंसारी और अच्छा कार्य करने वाली बीएलओ नीलम, कमला देवी, इंदिरा पांडे को सम्मानित किया गया। बुधवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए सभी को किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पात्रता पूरी कर रही युवा पीढ़ी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान सीडीओ विशाल मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी ड़पंकज कुमार शुक्ला, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीईओ आरसी आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार नीतू डांगर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज सरकार, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, उप क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।