डीएम और एसपी ने किया अस्पताल और फायर स्टेशन का निरीक्षण
चम्पावत। डीएम और एसपी ने मंगलवार देर शाम अस्पताल और फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चल रहे वेंटिलेटर भवन निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यदायी संस्था से समय समय पर निर्माण कार्य की समीक्षा करने को कहा है। डीएम एसएन पांडेय ने अस्पताल में वेंटिलेटर भवन के निरीक्षण के दौरान तय समय पर भवन को पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने एसपी लोकेश्वर सिंह के साथ फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। भवन निर्माण के लिए चिन्हित की जगह को देखा। साथ ही आउटसोर्स ठेकेदार को निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह ने शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग को सुरक्षा दीवार के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही। कहा कि भविष्य में अधिक भू-कटाव हुआ तो पानी फायर स्टेशन की ओर बढ़ सकता है। जिसे रोकने के लिए उन्होनें एफएसओ को सिंचाई विभाग को पत्र भेजने को कहा है। वहां सीओ वीसी पंत, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एफएसओ वीएन यादव व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।