डीएम से की भूकटाव को रोकने को बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने की मांग
रुद्रपुर। ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर ने डीएम को मांग पत्र सौंपकर कैलाश, बैगुल, सूखी नदी से होने वाले भूकटाव को रोकने के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्य करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कैलाश नदी से नकुलिया, कैलाशपुरी, थारुतिसौर, रसोइयापुर, चीकाघाट, तुर्कातिसौर, कौंधाअशरफ पिंडारी में कटाव होता है। यहां घरों में पानी भर जाता है। खेतों का कटाव होकर नदी में समा जाती है। प्रमुख ने डीएम को बताया सूखी नदी से प्रह्लाद पल्सिया, कल्याणपुर, निर्मलनगर, सुरेंद्रनगर में हर वर्ष कटाव की समस्या बनी रहती है। यहां जान माल का खतरा रहा है। कमलजीत कौर ने डीएम से आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए अविलम्ब बाढ़ सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख ने कहा आगामी माह में कई प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं। छात्र लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से कोचिंग सेंटर बंद हैं। छात्रों में भविष्य की चिंता है। जिसे देखते हुए कोचिंग सेंटर संचालित करने की अनुमति दी जाये।