उत्तराखंड

डीएम ने कांवड़ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। डीएम टिहरी ने मुनिकीरेती क्षेत्र में विभिन्न कांवड़ यात्रा रूटों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। डीएम ने नदी घाटों के तटों पर सुरक्षा की दृष्टि से चौन लगाने के साथ हर समय नदी के जल स्तर पर निगरानी बनाये रखने को कहा। बुधवार डीएम टिहरी मयूर दीक्षित ने जिले में पड़ने वाले कांवड़ क्षेत्र मुनिकीरेती, जानकी सेतू, तपोवन घाट, रामझूला, लक्ष्मण झूला पुल आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने कांवड़ यात्रा का सुगम, सरल, सुरक्षित और व्यवस्थित ढ़ग से संचालन हेतु जल पुलिस, एसडीआरएफ को कांवड़ संभावित नदी घाटों पर निगरानी बनाये रखने को कहा। कहा कि कांवड़ यात्रा क्षमता के मुताबिक शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से यात्रा के दौरान पुलों आदि स्थानों पर टूटफूट होने पर तत्काल उसे ठीक करने के निर्देश दिये, पुलों पर व्यू कटर लगाने को कहा ताकि यात्रियों को पुल पर फोटो और सेल्फी लेने रोका जा सके। क्षमता से अधिक यात्रियों के पुल पर आवागमन पर रोक लगाने के साथ, यातायात व्यवस्था को ठीक रखने, कांवड़ यात्रा मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाने, नियमिति साफ सफाई के अधिकारियों को निर्देश दिये। मौके पर एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ ड़ मनु जैन, एएसपी वीडी डोभाल,एससी सिंचाई आरके गुप्ता,डीएफओ अमित कंवर, एसडीएम देवेंद्र नेगी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीएसओ अरुण वर्मा, जीएस असवाल, तनवीर सिंह, एपी उनियाल आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!