डीएम ने किया नरकोटा-खांकरा रेल टनल का स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग।ाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने रेल परियोजना एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और रेलवे के निर्माण से जुड़ी कई जानकारियां मांगी। शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित ने रेल परियोजना एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के नरकोटा-खांकरा तक निर्माणानी टनल निर्माण के कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रेल परियोजना के निर्माण कार्यों को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि रेल परियोजना के जारी कार्यों से स्थानीय जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान दिया जाए।ाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मैनेजर बीपी गैरोला ने डीएम को बताया किाषिकेश से कर्णप्रयाग तक 9 पैच पर निर्माण कार्य जारी है, जिसमें 5 कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नरकोटा से खांकरा तक 2 किमी टनल का कार्य पूरा किया जा चुका है। जबकि सभी टनलों में कार्य चल रहा है। उन्होंने रात्रि में टनल के निर्माण कार्यों के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के लिए अनुमति और टनल निर्माण कार्य में उपलब्ध हो रहा मैटिरीयल के उचित डंपिंग जोन की भी मांग की। डीएम ने रेल परियोजना एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि रात्रि में जो भी ब्लास्ट किया जाता है उसके संबंध में स्थानीय लोगों को पहले ही इसकी सूचना दी जाए। इसके बाद डीएम ने जवाड़ी बाईपास के समीप चोपड़ा मे निर्माणाधीन डिग्री कलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने तहसीलदार को डिग्री कलेज की भूमि का चूना मार्किंग कराने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ड. जगमोहन सिंह रावत ने डीएम को बताया कि डिग्री कलेज के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 38 लाख की धनराशि स्वीत हुई है जिसमें एनपीसीसी कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर प्रबंधक रेल परियोजना बीपी गैरोला, सहायक प्रबंधक उमेश डांगी, परियोजना कोर्डिनेटर विनोद बिष्ट, तहसीलदार मंजू राजपूत सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।