गोल्फ, चौबटिया सड़क खुलवाने के लिए डीएम का जताया आभार
अल्मोड़ा। पर्यटन नगरी रानीखेत के विश्व प्रसिद्घ टूरिस्ट स्पट गोल्फ मैदान तथा चौबटिया-झूलादेवी सड़क मार्ग को आम लोगों और सैलानियों के लिए खुलवाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी का आभार जताया है। नगर के एनसीसी मैदान को स्थानीय प्रशासन को सौंपे जाने के लिए भी कांग्रेस ने जिलाधिकारी की सराहना की। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने गोल्फ कोर्स और चौबटिया सड़क खुलवाने तथा एनसीसी ग्राउंड को प्रशासन के सुपुर्द किए जाने के लिए नायब तहसीलदार हेमंत सिंह मेहरा के माध्यम से जिलाधिकारी को धन्यवाद पत्र प्रेषित किया। पत्र सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, महासचिव कुसुम लता जोशी, सचिव माधवी जयाल, विश्व विजय सिंह माहरा, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह पवार, जिलाध्यक्ष एससी विभाग एडवोकेट ललित मोहन आर्या आदि शामिल रहे।