डीएम ने स्मार्ट क्लास के लिए दिए 15.6 लाख
नई टिहरी : पीजी कॉलेज नई टिहरी के छात्रसंघ और छात्रों की मांग पर डीएम मयूर दीक्षित ने वाटर कूलर और स्मार्ट क्लास के लिए अनटाइड फंड से 15.6 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। बीते दिनों छात्रों ने मांगों को लेकर 39 दिनों तक धरना दिया था। डीएम ने बीती 13 सितंबर को मौके पर पहुंचकर छात्रों को मांगों पर कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए आंदोलन को समाप्त करवाया था। मामले में डीएम ने बताया कि स्वीकृत धनराशि के तहत कॉलेज में 3.60 लाख से वाटर कूलर तथा 12 लाख की लागत से स्मार्ट क्लासों का निर्माण होगा। डीएम ने संबंधितों को कॉलेज में जल्द सुविधाएं बहाल करने को निर्देशित किया। (एजेंसी)